नर्मदापुरम में 6 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू, जंगल में पुनर्वास के लिए छोड़ा गया
नर्मदापुरम।जिले में एक 6 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया गया. शुक्रवार को गांव पीपलढाना के एक खेत में बने बिल में एक अजगर छिप गया था. इसकी जानकारी जैसे ही किसान सरवनलाल को लगी तो उन्होंने इसकी सचूना वन रेंजर को दी. उन्होंने घटना वाली जगह पर सर्प विशेषज्ञ तनु ठाकुर और मोनू मेहरा को बुलाया, जिन्होंने कड़ी मशक्कत करते हुए 6 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया. इसके बाद अजगर को वन विभाग के कर्मचारियों की देखरेख में जंगल में पुनर्वास के लिए छोड़ा गया. बता दें कि गर्मी के समय में ज्यादातर अजगर हवा लेने के लिए अपने बिल से बाहर निकल आते हैं.