वंदे भारत ट्रेन पहुंची रेलवे जंक्शन इटारसी, 144 बच्चों ने ट्रेन में सफर का लिया मजा - इटारसी रेलवे स्टेशन
नर्मदापुरम।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. भोपाल से जबलपुर तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी पहुंची. ट्रेन में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे सफर कर इटारसी पहुंचे हुए थे. ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची. इस दौरान बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वंदे मातरम के नारे लगाए और ट्रेन के इटारसी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया. वंदे भारत ट्रेन में विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने नर्मदापुरम से इटारसी तक का सफर किया. इस दौरान विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने कहा कि "मेरे विधानसभा क्षेत्र नर्मदापुरम और इटारसी के बीच शॉर्ट डिस्टेंस में स्टॉपेज दिया गया है." इसके लिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद उदय प्रताप सिंह का आभार व्यक्त किया है. इस ट्रेन के चलने से लोगों को कम समय में ज्यादा दूरी का सफर करने में आसानी होगी. ट्रेन में इटारसी रेलवे जंक्शन से 144 बच्चों को इटारसी से पिपरिया का सफर कराया गया. बड़ी संख्या में यहां पर रेलवे के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.