मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

MP Tourism कोरोना काल के बाद टूरिज्म सेक्टर गुलज़ार, विदेशी पर्यटकों की आई बहार - mp tourism department

By

Published : Dec 10, 2022, 3:51 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

जबलपुर। कोरोना काल के बाद एमपी का टूरिज्म सेक्टर (MP Tourism) एक बार फिर गुलजार हो गया है. अक्टूबर और नवंबर माह में दर्ज हुए पर्यटकों के आंकड़ों ने पर्यटन क्षेत्र के लिए राहत भरी खबर दी है. जबलपुर से लगे कान्हा ,बांधवगढ़ और पेंच टाइगर रिजर्व के साथ-साथ जबलपुर के धुआंधार वॉटरफॉल में विदेशी पर्यटकों की संख्या में खासी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर माह में 511 विदेशी पर्यटकों ने इन क्षेत्रों का सैर सपाटा किया जबकि नवंबर माह में यही आंकड़ा बढ़कर 850 तक पहुंच गया है. एमपी टूरिज्म के अधिकारियों के मुताबिक कोरोनाकाल के बाद पहली बार है, जब फेस्टिवल सीजन में इतनी बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों ने एमपी का भ्रमण किया है. उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर महीने में नए साल के स्वागत में एमपी और खासकर जबलपुर आने वाले विदेशी सैलानियों का आंकड़ा 1000 के पार जा सकता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details