MP Patwari Farjiwada: खरगोन में हजारों अभ्यर्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन, पटवारी परीक्षा में धांधली की उच्चस्तरीय जांच की मांग
खरगोन।एमपी पटवारी परीक्षा को लेकर परीक्षा बोर्ड और सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं. खरगोन में भी हजारों अभ्यर्थियों ने कहा कि एक ही कॉलेज कितने छात्रों का चयन होना भाजपा विधायक पर धांधली दर्शाती है. ग्वालियर कॉलेज के छात्रों का इतने बड़ी संख्या में चयन होने के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और मांग करते हैं कि इस कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे की जांच की जाए. परीक्षार्थियों के फिंगरप्रिंट की जांच की जाए. जिससे पता चल सके कि कॉलेज में इतने विद्यार्थियों का चयन किस प्रकार हुआ. इस मामले में कांग्रेस धांधली के आरोप लगाकर आक्रामक है. आरोप है कि भाजपा विधायक के कॉलेज में बने सेंटर में गड़बड़ी हुई है. इस सेंटर पर परीक्षा देने वाले 7 अभ्यर्थी टॉप 10 में आए हैं. बता दें परीक्षा परिणाम में धांधली के आरोप के बाद सीए शिवराज ने फिलहाल नियुक्ति रोक दी है.