मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इटारसी विधानसभा सीट पर दो भाइयों के बीच मुकाबला

ETV Bharat / videos

Narmadapuram News: इटारसी विधानसभा सीट पर दो भाइयों के बीच मुकाबला, BJP से डॉ.सीतशरण शर्मा तो Congress से गिरजा शंकर शर्मा - Congress से गिरजा शंकर शर्मा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 11:35 AM IST

नर्मदापुरम।कांग्रेस और बीजेपी ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. होशंगाबाद विधानसभा सीट से दो सगे भाई आमने-सामने हैं. भारतीय जनता पार्टी ने होशंगाबाद इटारसी के विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा पर फिर विश्वास जताया है. उन्हें पार्टी ने फिर टिकट दिया है. डॉ.शर्मा ने कहा है कि पार्टी ने मुझ पर विश्वास किया है. दोबारा टिकट दिया है. निश्चित ही विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेंगे. साथ ही प्रदेश में फिर भाजपा सरकार बनेगी. उल्लेखनीय है कि जिले की सबसे हाई प्रोफाइल सीट के लिए कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे थे. सभी दावेदारों को पीछे कर पार्टी ने फिर उन्हें दोबारा टिकट दिया है. कांग्रेस ने उनके सगे भाई गिरजा शंकर शर्मा पर दांव लगाया है. इस संबंध में बीजेपी प्रत्याशी डॉ.सीताशरण शर्मा ने कहा कि मुकाबला चुनाव में जैसा होता है, वैसा ही होगा. क्योंकि यहां लड़ाई विचारधारा की है. यहां लड़ाई व्यक्ति की नहीं है.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details