नरसिंहपुर की बेटी ने रोशन किया जिले का नाम, 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में हासिल किया तीसरा स्थान
नरसिंहपुर। एमपी बोर्ड हायर सेकेंडरी एग्जाम के नतीजे जारी हो चुके हैं. आर्या झिरा ने 10वीं कक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. इस दौरान आर्या झिरा ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल की टीचरों को दिया है, जिनकी अथक मेहनत को आज साकार होते हुए देखा है. आर्या ने कहा कि इस मुकाम को हासिल करने के लिए दिन-रात मेहनत की और खास करके वह देर रात तक इसकी पढ़ाई करती थी. उन्होंने अपनी इस कामयाबी को लेकर यह संदेश भी दिया है कि "यदि सच्चे मन से और पूरी लगन से किसी चीज को हासिल करने का प्रयास किया जाए तो एक न एक दिन कामयाबी जरूर मिलती है". आर्या ने कहा कि आर्ट्स उनका पसंदीदा विषय था और उसी विषय से अध्ययन करते हुए उन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है. आर्या ने नरसिंहपुर जिले में 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.