मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मुरैना में आचार संहिता का उल्लंघन

ETV Bharat / videos

सुमावली विधायक का कटा टिकट, निकाली रैली, नेताजी समेत समर्थकों पर आचार संहिता उल्लंघन करने पर कार्रवाई, मामला दर्ज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 9:38 PM IST

मुरैना।कांग्रेस की दूसरी सूची जारी होते ही पार्टी में घमासान मचा हुआ है. इस सूची में कांग्रेस हाईकमान ने वर्तमान विधायकों के टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया है. इसमें सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह का टिकट काटकर कुलदीप सिंह सिंकरवार को कांग्रेस में अपना प्रत्याशी बनाया है. टिकट कटने से नाराज कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह ने बीते रोज न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित विधायक अजब सिंह कुशवाह के कार्यालय पर कुशवाह समाज के तमाम लोग एकत्रित हो गए और विरोधस्वरूप नारेबाजी की. वहां से पैदल और बाइकों से रैली के रूप में जौरा रोड पर स्थित दाऊजी धाम पैलेस मैरिज गार्डन में पहुंचे. वहां सभा का आयोजन किया गया. बताते है कि यहां पर सभा लेने के बाद सुमावली विधायक ने कांग्रेस ले विरोध में एक रैली भी निकाली. पुलिस के अनुसार विधायक ने सभा और रैली की पूर्व में कोई अनुमति नहीं ली थी. सिविल लाईन टीआई वीरेश कुशवाह का कहना है, कि बिना अनुमति के रैली और सभा करने पर कांग्रेस विधायक तथा उसके समर्थकों पर मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details