Tomar On Priyanka: नरेंद्र सिंह तोमर का प्रियंका पर पलटवार, भ्रष्टाचार की बातें अपने बारे में बोल रही हैं कांग्रेस महासचिव - मुरैना में आजीविका बाजार
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 5, 2023, 9:15 PM IST
मुरैना। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना में कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में आजीविका बाजार और राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने टीबी के मरीजों को गोद लिया. वहीं पत्रकारों से चर्चा करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रियंका गांधी के धार में दिए बयान पर पलटवार किया. मंत्री तोमर ने जवाब देते हुए कहा कि ''वह ये भ्रष्टाचार की बातें अपने बारे में बोल रही हैं, जैसे उनकी दादी से लेकर उनके पिताजी के समय बोफोर्स कांड, 2 जी कांड, जीजा जी कांड हुए. जब प्रियंका को उनकी याद आ जाती है तो वह कभी कभी ऐसा बोल जाती हैं.'' बता दें कि प्रियंका गांधा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि बीजेपी के भ्रष्टाचार पूरे हो चुके हैं. अब जैसे शिशुपाल का वध हुआ वैसे ही एमपी से बीजेपी सरकार का वध किया जाएगा. वहींं बची सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा ओर मुख्यमंत्री को दरकिनार वाले सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ''हमने किसी को कोई दरकिनार नहीं किया. हम जिन सीटों पर नहीं जीते थे उन्ही सीटों पर अभी प्रत्याशी घोषित किए हैं.''