मुरैना में 2 बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत, ईंट भट्टे पर मजदूरी करते थे मां-बाप
मुरैना।जिले के अंबाह थाना क्षेत्र के भत्तपुरा गांव में ईंट भट्टे पर मजदूरी करने गए मजदूर के बच्चों की मौत हो गई. मंगलवार की सुबह भट्टे पर बने 1 गड्ढे में बच्चे गिर गए. गड्डे में भरे पानी में डूबने से बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के निवासी केदार जाटव अपने परिवार के साथ अंबाह तहसील के भत्तपुरा गांव स्थित ईंट भट्टे पर मजदूरी करने आया हुआ था और मंगलवार को काम करने के दौरान बेटा निशांत(12) और बेटी परी(10) अचानक खेलते हुए ईंट भट्टे के पास खुदे एक गड्ढे में गिर गए. ढाई फीट पानी में डूबने से बच्चों की थोड़ी देर में मौत हो गई. जिस दौरान घटना घटित हुई उस समय बारिश हो रही थी और किसी को उनका पता भी नहीं चला. काफी देर बाद जब मजदूर बच्चों को तलाशने निकला तो दोनों के शव पानी में तैरते मिले. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और अंबाह थाना पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है.