Betul Mobile Blast: बात करते-करते गर्म होने लगा मोबाइल फोन, नीचे फेंकते ही ब्लास्ट, सुनें- कैसे बाल-बाल बचा ग्रामीण - बैतूल न्यूज
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 30, 2023, 12:15 PM IST
बैतूल।जिले के खेड़ी सांवलीगढ़ में शनिवार सुबह बात करते-करते एक मोबाइल फोन ब्लास्ट हो गया. यदि मोबाइल के गर्म होने पर उपभोक्ता द्वारा सतर्कता नहीं बरती जाती तो बड़ा हादसा हो जाता. इस घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सभी मोबाइल के उपयोग को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं. दिनेश बघेले के निवास पर यह घटना हुई. ब्लास्ट की आवाज सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे. घर के अंदर से धुआं निकल रहा था. दिनेश का कहना है कि बात करते-करते मोबाइल गर्म होने लगा तो नीचे फेंक दिया. दिनेश ने बताया कि उनकी पत्नी अपने रिश्तेदार से बात कर रही थी. उसी वक्त पत्नी ने उसे बात करने को मोबाइल दिया. कुछ देर बात करने के बाद उसे मोबाइल गर्म लगने लगा. मोबाइल इतना गर्म हो गया कि उसे नीचे फेंक दिया. चंद सेकेंड में ही मोबाइल में ब्लास्ट हो गया.