अपने विधासनभा क्षेत्र में आयोजित भजन संध्या में ग्रामीणों के साथ जमकर थिरके राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ [VIDEO] - ग्रामीणों के साथ जमकर थिरके मंत्री सुरेश धाकड़
शिवपुरी। विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर नेताओं ने मतदाताओं से घुलना-मिलना तेज कर दिया है. जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी हलचल शुरू हो चुकी है. पोहरी विधायक एवं लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ बुधवार शाम ग्राम बगवासाकलां पहुंचे. जहां उन्होंने मंदिर पर रात्रि विश्राम किया. इस दौरान रात्रि में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी. बगवासाकलां के ग्रामीणों ने मंत्री के आगमन पर मंदिर पर भजन संध्या कार्य्रकम का आयोजन भी किया. भजन संध्या में भक्ति की धारा बही. मंत्री सुरेश धाकड़ भी भक्ति में डूब गए. मंत्री धाकड़ ग्रामीणों के साथ जमकर (Minister Suresh Dhakad danced) थिरके. गौरतलब है कि मंत्री सुरेश धाकड़ लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST