Mandla Road Accident: हादसे का शिकार हुए भाजपा विधायक, कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल बाल बचे देव सिंह सैयाम - भाजपा विधायक की कार से ट्रक टकराया
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 14, 2023, 3:42 PM IST
मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला में भाजपा MLA की कार हादसे का शिकार हो गई. घंसौर मार्ग के जरगा के पास मोड़ पर कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार, भाजपा विधायक देव सिंह सैयाम, गनमैन और चालक कार में सवार थे. वह किसी काम से जा रहे थे. घंसौर मार्ग के जरगा के पास मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में विधायक सहित तीनों बाल-बाल बच गए. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. बता दें कि इस मोड़ पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं.