ओवरलोडेड वाहनों से परेशान राहगीर, गाड़ियों से गिर रही गिट्टी से हो रहे आए दिन हादसे
मंडला।खदानों से हाइवा और डंपर की मदद से भारी मात्रा में गिट्टी समेत कई चीजों का परिवहन किया जाता है. ऐसे में वाहन चालक क्षमता से अधिक गाड़ियों पर सामान लोड कर लेते हैं, जिससे हादसा होने का डर बढ़ जाता है. बीच रास्ते में आने वाले स्पीड ब्रेकर से गाड़ियों को झटका लगने पर उसमें लोडेड गिट्टी रोड पर राहगीरों पर गिरती है, जिसकी वजह से राहगीर चोटिल हो जाते हैं. यहां तक की जो गिट्टियां सड़क पर गिरती हैं उसकी वजह से रास्ते से जा रहे वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रोड पर गिरी गिट्टी गाड़ियों के टायर के नीचे आने से स्कूली बच्चों समेत लोगों को चोटिल कर रही हैं. बार-बार हिदायत देने के बाद भी डंपर चालक अनसुनी कर रहे हैं और अपनी मनमानी पर अड़े हुए हैं. जब स्कूली बच्चों से चर्चा की गई तो बच्चों ने जानकारी दी कि हर रोज हमारे स्कूल की कोई न कोई छात्रा चोटिल हो रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.