मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बिल्लू का अनोखा तैराक

ETV Bharat / videos

बिल्लू है अनोखा तैराक, नर्मदा नदी में फ्लोटिंग करने में पारंगत, मंडला में हो रही चर्चा - mandla news

By

Published : Jun 24, 2023, 9:19 PM IST

मंडला। नगर को नर्मदा नदी ने तीन तरफ से घेर रखा है. यही वजह है कि मंडला नगर के सभी लोग तैरना जानते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो तैरने के अलावा भी पानी में कुछ अलग हुनर दिखाने में माहिर हैं. ऐसे ही एक शख्स हैं अखिलेश "बिल्लू" अग्रवाल... बिल्लू तैरने में माहिर हैं. वो नर्मदा नदी में फ्लोटिंग (शव आसन) करने में पारंगत हैं. बिल्लू नर्मदा नदी में घंटों तैरते हैं. ऐसे में वो अपने नाना घाट से काफी दूर निकल जाते हैं. जब तैरते-तैरते थक जाते हैं तो पानी में ही अपनी थकान मिटाने के लिए आराम करने लगते हैं. जी हां आपने सही सुना... वो पानी में ही इस तरह आराम करने लगते हैं, जैसे आप अपने बिस्तर पर आराम कर रहे हों. चौंकिये मत हम आपको बताते हैं कि बिल्लू नर्मदा नदी के बहते पानी में आराम कैसे करते हैं. तो सुनिए, वे सालों के अभ्यास से नर्मदा नदी में फ्लोटिंग (शव आसन) करने में माहिर हो चुके है. वे आराम से इस आसन के जरिये पानी में आराम कर लेते हैं. वो अपने दोनों हाथों को सिर के नीचे किसी तकिये की तरह इस्तेमाल करते हैं. फ्लोटिंग के दौरान उनका सर, पैर के अंगूठे और शरीर के अन्य भाग पानी के ऊपर साफ नजर आते हैं. बिल्लू बताते हैं कि "कई बार जब वो काफी देर तक तैरते हुए दूर निकल जाते हैं और लौटते वक्त थक जाते हैं, तो थकान दूर करने फ्लोटिंग (शव आसन) करने लगते है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details