मध्य प्रदेश

madhya pradesh

खरगोन में नदी में गिरी बस

ETV Bharat / videos

Khargone Bus Accident: यात्रियों से भरी बस बेकाबू होकर नदी में गिरी, ड्राइवर सहित कई यात्री घायल, देखें VIDEO - खरगोन में नदी में गिरी बस

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 3:10 PM IST

खरगोन। जिले में खरगोन-सनावद मार्ग पर गुरुवार शाम भीषण सड़क हादसा हो गया. यात्रियों से भरी बस बेकाबू होकर पुल से नीचे नदी में जा गिरी. नदी में गिरते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई है. घटना में बस ड्राइवर सहित करीब 8 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. वहीं बस के नदी में गिरने का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बस के पीछे जा रही एक बस के कैमरे में यह घटना रिकार्ड हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मामले में थाना प्रभारी प्रवीण आर्य ने बताया कि "घटना खरगोन-सनावद मार्ग की है. बस में करीब 22 यात्री सवार थे. टायर फटने से बेकाबू होकर नदी में जा गिरी. ड्राइवर सहित कई यात्री घायल हैं. जिसमें ड्राइवर की हालत ज्यादा गंभीर है." 

ABOUT THE AUTHOR

...view details