Katni News: कटनी के बड़गांव में शिवराज का स्वागत, CM ने मन्नूलाल पटेल के घर पी चाय, लउबरा और गुड़ का गुलगुला भी खाया - एमपी चुनाव 2023
कटनी: सीएम शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को कटनी जिले के बड़गांव पहुंचे. यहां जनदर्शन रोड शो के दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इसके बाद सीएम ने मंच से जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने 313 करोड़ 23 लाख रुपए की लागत से विकास और निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया. बड़गांव में जनदर्शन रोड शो के दौरान सीएम ने मन्नूलाल पटेल के घर स्वल्पाहार किया और चाय पी. लौकी से बना स्थानीय लोकप्रिय व्यंजन लउबरा और गुड़ का गुलगुला भी खाया. मन्नूलाल की छोटी बहू सावित्री बाई ने मुख्यमंत्री को ट्रे में चाय दी, तो सीएम ने कहा कि बेटी ने बड़ी स्वादिष्ट चाय बनाई है. मुख्यमंत्री ने मौजूद बच्चों को दुलार किया. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मंच पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडेय, विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक, कटनी मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन, महापौर प्रीति सूरी, कटनी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष पीतांबर टोपनानी सहित भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे.