कटनी में खाद नहीं मिलने से किसानों का चक्काजाम, कई घंटे चला आंदोलन VIDEO
कटनी। यूरिया खाद की उपलब्धता के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, इसके बावजूद किसानों को आसानी से खाद नहीं मिल पा रही है. बुधवार को कटनी के दोनों कृषि सेवा केंद्र में खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. किसानों ने घंटाघर के मुख्य चौराहे पर आकर सड़क पर जाम लगाकर विरोध जताया. किसानों ने कहा कि खाद के लिए सुबह से लाइन लगाए रहते हैं फिर भी शाम तक भी खाद नहीं मिल पाती है. (Katni Kisan Protest) कई किसानों ने यूरिया खाद की कालाबाजारी का भी आरोप लगाया. सूचना पर नागरिक आपूर्ति अधिकारी व तहसीलदार सहित कोतवाली थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित किसान नहीं माने और खाद लेने की जिद पर अड़े रहे. नागरिक आपूर्ति अधिकारी बी.के. शुक्ला के खाद दिलवाए जाने के आश्वासन पर जाम को खुलवाया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST