मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

कमलनाथ के लिए केक लाने वाली महिला ने मांगी माफी, बोली- गलती भावनाओं में नहीं केक बनाने में हुई - कमलनाथ ने मंदिर की आकृति का केक काटा

By

Published : Nov 17, 2022, 6:13 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में केक कांड (kamal nath cake controversy) को लेकर मचे बवाल पर कमलनाथ और कांग्रेस बुरी घिर गई है. बीते दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के छिंदवाड़ा स्थित शिकारपुर आवास पर समर्थकों के बीच जन्मदिन से पूर्व मंदिर की आकृति नुमा केक काटा गया था (kamalnath cut temple shaped cake), जिसको लेकर मध्यप्रदेश की सियासत गर्मायी हुई है. वहीं आज छिंदवाड़ा में केकेएफ फाउंडेशन की कीर्ति सुधांशु, जो कमलनाथ के लिए केक लेकर आईं थी, उन्होंने माफी मांगी है. पत्रकारों से बात करते हुए सुधांशु कीर्ति ने कहा कि हम करने कुछ और गए थे, लेकिन हो कुछ और ही गया. हम आहत और क्षमा प्रार्थी हैं, कि बेवजह हमारी वजह से लोगों को कमलनाथ को उछालने का मुद्दा मिल गया. कीर्ति सुधांशु ने कहा कि गलती हमारी भावनाओं में नहीं बल्कि केक बनाने में थी (woman who brought cake apologized in chhindwara).
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details