Jabalpur News: मणिपुर हिंसा के विरोध में प्रदर्शन, महिलाएं बोलीं 'मणिपुर में हद हो गई अब शांत करवाओ'
जबलपुर:मणिपुर में दो महिलाओं के साथ जिस ढंग से बर्बरता की गई, उसने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. जबलपुर में महिलाओं ने घर से बाहर निकल कर इसका विरोध किया. हालांकि छोटी-छोटी बातों पर हंगामा मचाने वाले जबलपुर के लोग महिलाओं पर हुए इतने बड़े अत्याचार के बाद भी चुप नजर आए. महिलाओं ने हिम्मत दिखाकर इस घटना के विरोध में जबलपुर के मालवीय चौक पर पहुंच कर अपना विरोध दर्ज करवाया. हालांकि, इनकी संख्या मात्र 10 थी, लेकिन इनकी आंखों में आंसू थे और बातों में दु:ख था. एडवोकेट अंजना का कहना है कि "मणिपुर में जो हो रहा है उसे तुरंत खत्म किया जाना चाहिए. सरकार को इसमें दखल देकर सख्ती से इस हिंसा को खत्म करना चाहिए, क्योंकि इस हिंसा में अब मानवता की हदें पार होने लगी हैं." भारती शुक्ला ने कहा कि "मणिपुर में जातीय हिंसा के बीच महिलाओं को नग्न करके घुमाना न केवल मणिपुर की बल्कि दुनिया की सभी महिलाओं का अपमान है."