जबलपुर के स्विमिंग पूल में चले लात-घूसे, कोच और युवकों ने एक दूसरे को लाठी-डंडों से पीटा, VIDEO VIRAL
जबलपुर।भंवर ताल के स्विमिंग पूल में मंगलवार सुबह डाइविंग को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में 3 लोग घायल हो गए. इसमें घायल होने वालों में मध्यप्रदेश तैराकी संघ के सह सचिव सुनील कुमार पटेल भी शामिल हैं. बता दें कि भंवर ताल का नगर निगम का स्विमिंग पूल ठेके पर एक निजी संचालक को दिया हुआ है. स्विमिंग पूल में अलग-अलग समय पर लोगों को स्विमिंग करने की व्यवस्था बनाई गई है. कोई दुर्घटना न घटे इसलिए डाइविंग के लिए मना किया जाता है, लेकिन इसके बाद भी कुछ लड़के टूल में डाइविंग कर रहे थे, जिसके लिए स्विमिंग पूल के कोच ने मना किया, इसके बाद कुछ लड़के नहीं मानें और इसी दौरान एक कोच ने एक लड़के के साथ मारपीट कर दी. मामला इतना बिगड़ गया कि जिस लड़के के साथ मारपीट हुई थी वह अपने घर से दूसरे सदस्यों को लेकर स्विमिंग पूल पहुंच गया और यहां दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ. इसमें दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे की बौछार एक दूसरे के ऊपर की गई और इस घटनाक्रम में दोनों ही पक्षों के लोग घायल भी हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा करने वाले दोनों ही पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया है.