मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

फेक फेसबुक ID से पत्नी ने अपने ही पति से ऑनलाइन इश्क फरमाया, अश्लील वीडियो मंगा पति की करतूतों का किया पर्दाफाश - fake facebook id in social media

By

Published : Nov 29, 2022, 11:04 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

इंदौर। शहर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक महिला को अपने पति के चरित्र पर संदेह था, जिसके चलते उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर फेक ID बनाई. इसके बाद पति को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा. फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद वो अपने बदले हुए नाम और ID से अपने ही पति से लगातार बात करने लगी. इन सारी बातों से अंजान पति ने ऑनलाइन प्यार का इजहार किया और अपनी ही पत्नी को (जो उससे फेक ID से बात कर रही थी) सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो भेजने लगा. महिला ने जब अपने पति के बारे में सारे सबूत जुटा लिए तो उसकी करतूतों का पर्दाफाश करने पुलिस की जनसुनवाई में जा पहुंची. उसने पुलिस को बताया कि, पारिवारिक रजामंदी से दोनों की अरेंज मैरेज हुई थी और उसका पति उम्र में महिला से 19 साल बड़ा है. शादी के दूसरे दिन से पति कई तरह के विटामिन की गोलियों का प्रयोग कर शारीरिक संबंध बनाता था. दोनों का एक बच्चा भी है जो अब 12 साल का हो गया है. शादी के कुछ दिनों के बाद पति-पत्नी में विवाद होने लगा जिसके चलते पति 12 साल के बच्चे को लेकर नागपुर रहने चला गया, मगर दोनों के बीच झगड़ा बंद नहीं हुई. आखिर में पत्नी ने अपने पति की करतूतों का पर्दाफाश करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और उसकी गंदी हरकतों का सबूत जुटाया. पति नागपुर में ही एयरपोर्ट पर एविएशन विभाग में पदस्थ है. पुलिस ने इस पूरे मामले में पीड़िता की शिकायत पर जांच कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details