भोपाल के युवक की इंदौर के होटल में मिली लाश, शव के पास स्टोन कटर भी मिला, हत्या की आशंका - Madhya Pradesh Murder Crime News
इंदौर। शहर के एक होटल के कमरे में मर्डर किए जाने का मामला सामने आया है. यहां बीते 4 दिनों से रह रहे युवक की सोमवार सुबह खून से सनी हुई लाश बरामद हुई. होटल के कर्मचारी ने सबसे पहले लाश देखी थी. युवक के पास भोपाल के पते वाला आधार कार्ड भी मिला है. आधार कार्ड में मृतक की पहचान भोपाल निवासी सोहन श्यामसुंदर के रूप में हुई है. हालांकि, पुलिस ने इस घटना को आत्महत्या बताया है. छोटी ग्वालटोली के थाना प्रभारी ने बताया कि, रेलवे स्टेशन के पास कल्याण विश्रामगृह लॉज के कर्मचारी ने सुबह खून में लथपथ लाश देखी थी. युवक के पास एक ग्राइंडर रखा हुआ था. बिस्तर के नीचे खून भी था. शव को देख कर ऐसा लग रहा है कि गला रेता गया है. युवक के पास से मिले डॉक्यूमेंट्स के आधार पर उसका नाम श्याम सुंदर बताया जा रहा है. पुलिस को पड़ताल में पता भोपाल के मोहिनी सेक्टर का मिला है. होटल मैनेजमेंट द्वारा बताया गया कि देर रात कोई भी व्यक्ति युवक के पास नहीं आया था. पहली नजर में हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है परंतु दरवाजा बंद होने कारण आत्महत्या भी मानी जा सकती है. युवक किस वजह से इंदौर आया था यह अब तक पता नहीं चला है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST