अब इंदौर में होगी दवाइयों की जांच परख, खुलने जा रही है प्रदेश की पहली ड्रग टेस्टिंग लैब - 7 जनवरी लैब लॉन्च
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 3, 2024, 12:33 PM IST
इंदौर।पीथमपुर समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में बनने वाली 200 तरह की दवाइयां की जांच अब इंदौर में हो सकेंगी. दरअसल प्रदेश में बनने वाली दवाइयों की जांच के लिए जरुरी समझी जाने वाली ड्रग टेस्टिंग लैब आखिरकार इंदौर में शुरू होने जा रही है. 7 करोड़ की लागत से बनकर तैयार इस अत्याधुनिक लैब का शुभारंभ 7 जनवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया करेंगे. अब तक मध्य प्रदेश में बनने वाली दवा की टेस्टिंग के लिए अपने-अपने उत्पादों को दवा निर्माता कंपनियां महाराष्ट्र, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, गुवाहाटी, चंडीगढ़, कसौली और हैदराबाद भेजती रही हैं. क्योंकि मध्य प्रदेश में इस तरह की लैब की सुविधा नहीं थी. इसके अलावा लैब के जरिए दवा के रासायनिक सर्टिफिकेशन के लिए भी दवा निर्माताओं को परेशान होना पड़ता था. यही वजह थी कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लैब तैयार कराई है. इंदौर के ड्रग निरीक्षक गौरव रोहिल्ला के मुताबिक सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल आर्गेनाइजेशन (सीडीएससीओ) के जीपीओ चौराहे स्थित क्षेत्र में यह लैब बनकर तैयार की गई है. इस लैब के बन जाने से दवा निर्माता जो दवाएं अन्य राज्यों में जांच के लिए भेजते थे वह अब 35 दिन के स्थान पर 15 से 20 दिन में जांच के बाद उनकी रिपोर्ट दी जा सकेगी. उन्होंने बताया पहले चरण में यहां ओरल दवा की टेस्टिंग होगी उसके बाद जांच के लिए उपलब्ध होने वाली दवा की जांच हो सकेगी. Drug Testing Lab Open in Indore.