Indian Railway News: प्रयागराज एक्सप्रेस की बोगी से अचानक निकलने लगा धुआं, यात्रियों में मचा हड़कंप, चेन पुलिंग से बची सबकी जान - विदिशा में ट्रेन हादसा
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 8, 2023, 6:42 AM IST
|Updated : Sep 8, 2023, 7:48 AM IST
विदिशा। गुरुवार को विदिशा से बीना की ओर जा रही थी प्रयागराज एक्सप्रेस (14115) में धुआं निकलने से हड़कंप मच गया. घटना विदिशा स्टेशन से लगभग 20 किलोमीटर दूर गुलाबगंज स्टेशन के पास घटी. प्रयागराज एक्सप्रेस की एक बोगी से धुंआ निकलता देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई आशंका के चलते डरे हुए लोगों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका. ट्रेन रुकते ही यात्रियों ने बोगी खाली कर दी. सूचना पर ट्रेन का स्टाफ मौके पर पहुंचा तो देखा की बोगी के पहिए जाम हो गए थे. तकनीकी खराबी के चलते ट्रेन के ब्रेक शू खराब हो गए थे और इसी कारण ब्रेक गर्म हुआ तो धुआं निकलने लगा था. तुरंत ट्रेन की बोगी के ब्रेक शू चेंज किए गए और ट्रेन को रवाना किया गया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.