मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ज्योतिरादित्य सिंधिया

ETV Bharat / videos

INDIA गठबंधन की बैठक पर सिंधिया का बयान, जिनके कभी दिल और मन नहीं मिले, वह सत्ता की भूख के लिए तड़प रहे - विपक्षी दलों की बैठक पर सिंधिया का बयान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 3:28 PM IST

ग्वालियर।विपक्षी दलों की गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में आयोजित हो रही है. इस बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी बयान सामने आया है. सिंधिया ने कहा है कि "जिन लोगों के कभी दिल नहीं मिलते थे. आज वे लोग गले मिल रहे हैं. जिनके सिद्धांत और मूल्य कभी नहीं मिलते थे, आज वह लोग हाथ मिला रहे हैं. जिन्होंने एक दूसरे पर केवल कटाक्ष किया हो, एक दूसरे के पीछे सीबीआई लगाए हो. अब एक ही टेबल पर बैठ रहे हैं. इसके पीछे एक ही कारण है, वह सत्ता की भूख और कुर्सी का प्यार है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि देश की जनता ने बार-बार इन्हें बाहर किया है और फिर भी वह बाज नहीं आ रहे हैं, एक बार फिर इन सभी विपक्षियों को बाहर निकालने के लिए देश की जनता एकजुट है. उनका विश्वास और प्यार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details