मध्य प्रदेश

madhya pradesh

युवक के अंधे कत्ल का खुलासा

ETV Bharat / videos

युवक के अंधे कत्ल का खुलासा, अपने ही बिछाए जाल में फंस गया बर्खास्त आरक्षक, जानिए पूरा माजरा - ग्वालियर क्राइम न्यूज

By

Published : Apr 12, 2023, 12:44 PM IST

ग्वालियर।जिले की आंतरी पुलिस ने दो दिन पहले हुए अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए एक बर्खास्त आरक्षक नवल गौर को गिरफ्तार किया है. आरोपी पूर्व आरक्षक शिवपुरी में पदस्थ था और महिला के साथ बलात्कार का दोषी पाया गया था. जिसके बाद उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. जेल में बर्खास्त आरक्षक के साथ म्याना गुना निवासी सोनू कोरी भी बंद था. दोनों में वहीं पहचान हो गई थी. पूर्व आरक्षक दुष्कर्म के मामले में फरियादी बनी महिला को फंसाने के लिए सोनू कोरी को बहाने से ग्वालियर लाया था. सोनू कोरी को इस आरक्षक ने डबरा के एक ढाबे पर 2 दिन तक रोका था. सोनू के मोबाइल से आोरपी ने सीएम हेल्पलाइन पर महिला के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी. सोनू नशीला पदार्थ पिलाया उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस को मौके से उसका मोबाइल एवं एक सिम मिली थी. इसी आधार पर मृतक की पहचान हुई थी. पूर्व आरक्षक चाहता था कि उसे बर्खास्त कराने वाली महिला, सोनू के कत्ल में फंस जाए. इसलिए उसने यह साजिश रची थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details