मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ग्वालियर सेंट्रल जेल से 22 कैदी हुए रिहा

ETV Bharat / videos

Gwalior News: अंबेडकर जयंती पर ग्वालियर सेंट्रल जेल से रिहा हुए 22 कैदी

By

Published : Apr 14, 2023, 4:14 PM IST

ग्वालियर।संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर मध्यप्रदेश की जेलों से कुल 154 कैदियों को रिहा किया गया है. इन कैदियों में 5 महिला कैदी भी शामिल हैं. ये सभी कैदी 14 साल अथवा उससे ज्यादा की सजा काट चुके हैं. आज उनके अच्छे चाल चलन और भविष्य में गलतियों को दोबारा न करने की प्रतिज्ञा के चलते उन्हें रिहा किया गया है. ग्वालियर सेंट्रल जेल से भी 22 कैदियों को रिहा किया गया है. यह सभी कैदी हत्या के आरोप में सजा काट रहे थे. जेल प्रशासन ने इन्हें जेल के भीतर बिताए गए दिनों के दौरान विभिन्न कार्यों से अर्जित उनके पारिश्रमिक को भी प्रदान किया है, जिससे वे कोई छोटा-मोटा काम कर जीवन यापन कर सकते हैं. ज्यादातर कैदियों ने अपनी रिहाई पर खुशी जाहिर की है और कहा है कि वह अब समाज की मुख्यधारा में आकर लोगों की भलाई के लिए काम करेंगे और अपने परिवार का भरण पोषण करेंगे. ग्वालियर सेंट्रल जेल के उप अधीक्षक विदित सिरवैया ने कहा कि '' ग्वालियर सेंट्रल जेल से 22 कैदियों को रिहा किया गया है."  

ABOUT THE AUTHOR

...view details