ग्वालियर में बदमाशों ने युवक को बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर VIDEO VIRAL - ग्वालियर में युवक की पिटाई
ग्वालियर। बदमाशों के द्वारा एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में बीच सड़क पर 12 से अधिक बदमाश एक युवक को बुरी तरह लात-घूसों और डंडों से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि मारपीट का वीडियो शहर के विश्वविद्यालय थाना इलाके के कोर्ट रोड का है और इसके पीछे की वजह पुराना आपसी विवाद है. फिलहाल युवकों के द्वारा मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यह वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंच गया है. अब पुलिस इसकी जानकारी जुटाने में लगी है. बता दें कि इस मारपीट के पीछे आपसी पुराना विवाद बताया जा रहा है, जिसके कारण 12 बदमाशों ने एक युवक को लाठी और डंडों से जमकर पीटा है. पहले इन बदमाशों ने युवक को बीच सड़क पर रोका, उसके बाद गाली-गलौज करते हुए लात-घूसे और बेल्टों से मारा. इस मारपीट का वीडियो एक राहगीर ने बनाकर वायरल किया है.