Gwalior Crime News: पेट्रोल पंप पर बदमाशों का उत्पात, तोड़फोड़ कर लूट की कोशिश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
ग्वालियर। जिले के बिजौली इलाके में स्थित एक पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ की घटना सामने आई है, इस घटना के कुछ सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिसमें कुछ युवक तोड़फोड़ और लूट की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल यह पता नहीं चला है कि तोड़फोड़ करने वाले युवक कौन हैं और उनका इस वारदात के पीछे मकसद क्या था. पता चला है कि पेट्रोल पंप के संचालक कल्याण हरीलीला का गांव के ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा है. हरीलीला को शक है कि वारदात के पीछे इन लोगों का हाथ हो सकता है. घटना शुक्रवार तड़के 4 बजे के आसपास की बताई गई है. अंधेरा होने के कारण पेट्रोल पंप के कर्मचारी ऑफिस में सो रहे थे, इसी दौरान कुछ युवक मुंह पर कपड़ा लपेटकर वहां आए, उनके हाथ में कुल्हाड़ी लाठी और अन्य हथियार थे. उन्होंने आते ही पेट्रोल पंप का पहले अंदर और बाहर मुआयना किया, इसके बाद वे पेट्रोल पंप की मशीन और प्लेटफार्म को हथौड़ी नुमा किसी चीज से तोड़ने लगे. यह घटना करीब 15 से 20 मिनट तक चलती रही. जमीन को लेकर भी पेट्रोल पंप के संचालक और स्थानीय ग्रामीणों के बीच विवाद की बात सामने आई है, लेकिन पुख्ता तौर पर पुलिस अभी कोई भी दावा नहीं कर रही है. पुलिस का कहना है कि ''मामले की जांच के बाद संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. पुलिस पेट्रोल पंप संचालक के बयान के आधार पर संदिग्ध युवकों से पूछताछ कर रही है''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST