मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

ADG और SP के सामने बीजेपी नेता इमरती देवी ने पुलिस पर उठाए सवाल, TI को बताया लुटेरा-बदमाश

By

Published : Nov 24, 2022, 3:09 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ग्वालियर। जिले में इन दिनों लूट, चोरी सहित पैसो की छीनाझपटी की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है (gwalior crime news). यह बड़ी वजह है कि जिले भर में क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है और चोर लुटेरे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जिले के डबरा में दो दिन पहले दिन दहाड़े बेखौफ होकर कट्टे की नोक पर लूट की घटना का अब तक पुलिस कोई भी सुराग नहीं लगा पाई है. जिस पर सिंधिया समर्थक व पूर्व मंत्री इमरती देवी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं (imrati raised questions on dabra police). पूर्व मंत्री इमरती देवी ने पुलिस को लुटेरा और बदमाश बताया है. बता दें डबरा में हुई 35 लाख की लूट के बाद एडीजी श्रीनिवास वर्मा मौके पर पहुंचे थे. पूर्व मंत्री इमरती देवी को उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही बदलाव करेंगे और लापरवाही को ठीक करने का प्रयास करेंगे. इमरती देवी ने घटनाओं से एडीजी श्रीनिवास वर्मा को अवगत कराया. थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों की कार्यशैली से भी अवगत कराती नजर आईं. वहीं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि डबरा सिटी थाना प्रभारी लुटेरा और बदमाश है. जो इस तरह का क्राइम करवा रहा है. उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया उठाते हुए और भी बड़े आरोप लगाए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details