Govind Singh On umang singhar बताया बीजेपी की सियासी 'उमंग' का बयान, योजनाबद्ध तरीके से कांग्रेसियों पर दर्ज हो रहे हैं केस - एमपी हिंदी न्यूज
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार पर लगे रेप के आरोपों पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है. गोविंद सिंह ने कहा कि "'राहुल गांधी की यात्रा से बीजेपी को बैचेनी हो रही है, इसलिए योजनाबद्ध तरीके से प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं. मेरा मामना है पहले जांच करना चाहिए फिर मामला दर्ज होना चाहिए. क्योंकि 80 से 90 फीसदी असत्य मामले दर्ज हो रहे हैं, फिर समझौता हो जाता है''. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ''पहले भी उमंग सिंघार के ऊपर मामला दर्ज हुआ था, फिर उसी महिला ने केस वापस ले लिया, उसने अपनी गलती मानी और बयान बदल लिए. लेकिन अब हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट के जजों पर भी आरोप लग सकते है, भाजपा के शासनकाल में इस प्रकार का दुरूपयोग हो रहा है''. बता दें कि धार के नौगांव थाना क्षेत्र में कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार (MP Congress MLA Umang Singhar) के खिलाफ दुष्कर्म और मानसिक प्रताड़ना करने के लिए एफआईआर दर्ज की गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST