Guna Missionary School भारत माता की जय बोलने पर छात्र को सुनाई थी सजा, स्कूल संचालक के खिलाफ दर्ज हुई FIR - गुना मिशनरी स्कूल संचालक पर एफआईआर
गुना। मिशनरी संस्था क्राइस्ट स्कूल में 7वीं कक्षा के छात्र को भारत माता की जय (FIR Against Missionary School Director) बोलने पर सजा सुनाई गई थी. जिसके विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया था, स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने दो शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली थी. वहीं अब स्कूल प्राचार्य थॉमस कोलापल्ली समेत एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ भी FIR दर्ज कर ली गई है. बता दें कि इस मामले में मध्यप्रदेश बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष द्रवेन्द्र मोरे ने क्राइस्ट स्कूल पहुंचकर हालातों का जायजा लिया था. बाल आयोग अध्यक्ष ने पीड़ित स्कूली छात्र और उसके माता पिता से भी मुलाकात की थी. बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने मामले पर संज्ञान लेते हुए स्कूल प्रबंधन को दोषी माना है. भारत माता की जय बोलने पर छात्र को प्रताड़ित किया गया जिसके चलते छात्र के परिजनों ने अपने बच्चों का दूसरे स्कूल में एडमिशन करा दिया है. इस मामले में अब तक 4 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST