बैतूल में सांची पार्लर में लगी भीषण आग से फ्रिज में ब्लास्ट, देखें VIDEO - सांची पार्लर में लगी भीषण आग
बैतूल।जिले के शाहपुर में पुराने बस स्टैंड के पास सांची पार्लर पर रविवार की सुबह करीब 5.30 बजे अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई, आग से 10 लाख से अधिक का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुर नगर के पुराने बस स्टैंड पर सांची पार्लर पर अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण सांची पार्लर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, इसके बाद आग लगने की सूचना सांची पार्लर के मालिक ने नगर परिषद को दी गई, लेकिन जब तक फायर बिग्रेड पहुंची, तब तक पूरा माल जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि सांची पार्लर में करीब 6 फ्रिज रखे हुए थे, आग लगने से उनमें बिस्फोट हुआ. धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई.