मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Dewas News: धुएं से महिलाओं को मिलेगी राहत, इको विकास समितियां बांट रही एक हजार धुआं रहित चूल्हे

By

Published : Apr 19, 2023, 9:41 PM IST

इको विकास समितियां वितरित कर रही एक हजार धुआं रहित चूल्हे

देवास।जिले के खिवनी अभ्यारण्य अंतर्गत इको विकास समितियों में समिति सदस्यों को बहु ईंधनीय धुआं रहित चूल्हे वितरित किये जा रहे हैं. इंदौर स्थित पर्यावरण प्रेमी संस्था इन्फिनाइट एन्वाइरन्मेंट सॉल्यूशन के प्रतिनिधि आनंद शर्मा एवं प्रदीप शर्मा ने बताया कि इन विशेष प्रकार के चूल्हों का निर्माण भारत सरकार के भारतीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार , विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा किया गया है. इन चूल्हों में सामान्य चूल्हों की तुलना में लगभग 70 प्रतिशत कम धुआं होता है,जिससे धुएं से होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी कम होगी. खिवनी अभ्यारण अन्तर्गत इको विकास समितियों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस वर्ष 1000 चूल्हे वितरित किए जाएंगे और ग्रामीणों के फीडबैक एवं रुचि अनुसार यदि परिणाम अच्छे आते हैं तो अगले वर्ष शेष समितियों में भी इनका वितरण होगा. कार्यक्रम के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी खिवनी भीमसिंह सिसोदिया द्वारा ग्रामीणों को वन क्षेत्र में आग ना लगाने एवं अग्नि सुरक्षा हेतु भी समझाइश दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details