Damoh News: शिवपुर ग्राम में नदी में फंसी गाय, दो लोगों ने जान जोखिम में डालकर निकाला बाहर - mp news
दमोह। हटा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम शिवपुर क्षेत्र के पास सुनार नदी में एक गाय बाढ़ के पानी में बह गई और पुल के पास जाकर फंस गई. गाय को फंसा देखकर आसपास मौजूद लोग चिल्ला रहे थे, लेकिन कोई भी गाय को बचाने के लिए नदी में आई बाढ़ में उतरना नहीं चाहता था. इस दौरान मड़ियादो निवासी बाबूलाल कुशवाहा और कांटी निवासी शिक्षक गगन कुमार दहायत जोकि शिवपुर ग्राम में पदस्थ है. उन्होंने जब गाय को फंसा हुआ देखा, तो वह अपने कपड़े उतारकर और बाढ़ आई हुई नदी में कूद गए. दोनों युवकों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर गाय के पास पहुंचे और किसी तरह गाय को पुलियों से बाहर निकाला. जब यह दोनों गाय को निकाल रहे थे, तभी किसी ने उनका वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया. वहीं, पुलियों से बाहर निकालने के बाद गाय तैरकर बाहर पहुंच गई.