मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नरोत्तम मिश्रा

ETV Bharat / videos

कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, कहा- सिंधिया को बनाउंगा मुर्गा, नरोत्तम मिश्रा को समझता हूं मच्छर - दामोदर प्रसाद यादव के बिगड़े बोल

By

Published : Jun 20, 2023, 7:47 PM IST

अशोकनगर। एमपी में विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनों में होने वाले हैं. ऐसे में कांग्रेस एवं भाजपा के नेताओं के अनर्गल बयान भी सामने आने लगे हैं. मर्यादाओं को लांघते हुए कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष एवं कमलनाथ संदेश यात्रा प्रभारी दामोदर प्रसाद यादव का भी ऐसा ही एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुर्गा बनाने की बात कही, तो वहीं मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को मच्छर समझने की बात कहते नजर आ रहे है. दरअसल दो दिन पहले दामोदर प्रसाद यादव कमलनाथ की संदेश यात्रा को लेकर मुंगावली पहुंचे थे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के सम्मेलन के दौरान भाजपा के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर जमकर जुबानी हमला बोला. इतना ही नहीं उन्होंने इन नेताओं को मच्छर और मुर्गा बनाने की बात कह कर भी संबोधित किया. कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की संदेश यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details