रीवा में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी और खड़गे का पुतला फूंका
रीवा।कर्नाटक में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर बीते दिनों कांग्रेस पार्टी की ओर से घोषणा पत्र जारी किया गया था. इसमें मुफ्त की सौगातों के साथ कर्नाटक सरकार के द्वारा बजरंग दल की तुलना पीएफआई संगठन से करते हुए दोनों को बैन करने की बात कही थी. इस घोषणा के बाद देशभर में चारों ओर बबाल मचना शुरू हो गया है. रीवा में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया है. सिरमौर चौराहे पर उपस्थित 100 से ज्यादा बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का पुतला दहन कर उन्हें सख्त चेतावनी दी है.