Khargone News: कारगिल युद्ध के 27 वर्ष पूर्ण होने पर खुशी व गम, पूर्व सैनिकों ने कैंडल जलाकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि
खरगोन।कारगिल युद्ध के 27 वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व सैनिक कल्याण समिति द्वारा शहर के राधावल्लभ मार्केट में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व सैनिकों द्वारा हिंदुस्तान जिंदाबाद एवं भारत माता की जय के नारे लगाकर शहीदों को याद किया गया. इस अवसर पर पूर्व सैनिक कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि आज का दिन हमारे लिए खुशी एवं गम दोनों का है. खुशी इस बात की है कि आज के दिन हमने पाकिस्तान को हराकर उसके मंसूबों को विफल कर एक युद्ध जीता था. वहीं गम इस बात का है कि इस युद्ध में हमारे 527 सैनिक शहीद हुए. ऑर्डिनरी कैप्टन सुरेंन्द्र सिंह ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा धोखा दिया गया था. कारगिल में जब माइनस 40 डिग्री तक तापमान हो जाता है. ऐसे में वहां के नियम के अनुसार भारत के सैनिक एवं पाकिस्तान के सैनिक पोस्ट छोड़कर नीचे आ जाते हैं. पाकिस्तान द्वारा नीचे जाने का नाटक करते हुए कुछ देर बाद वहां कब्जा कर लिया. जब बाद में हमारे सैनिक पोस्ट पर जाने लगे तो उनसे कांटेक्ट नहीं हो पा रहा था, क्योकि पाकिस्तानी रेंजरो ने हमारे सैनिकों पर हमला कर शहीद कर दिया था. इसके बाद वायुसेना द्वारा जांच की गई.