Burhanpur Bees Attack: बुरहानपुर में बकरियां चराने गए 5 बच्चों पर मधुमक्खियों के झुंड ने किया हमला, सभी घायलों का इलाज जारी
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 23, 2023, 7:05 AM IST
बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर आदिवासी बाहुल्य धुलकोट में खेत में बकरी चराने गए 5 बच्चों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. दरअसल बकरी चराते समय मधुमक्खियों के छत्ते पर धक्का लग गया था, इसके बाद अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया. मधुमक्खियों के झुंड के हमले के बाद 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है, फिलहाल सभी घायल बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. जानकारी के मुताबिक बच्चे खेत किनारे बकरियां चरा रहे थे, इस दौरान मधुमक्खियों के छत्ते पर धक्का लगने से मधुमक्खियों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया. अचानक हुए मधुमक्खियों के हमले से बच्चों की चीख पुकार मच गई, इसके बाद खेत मे काम कर रहे लोगों ने जैसे-तैसे मधुमक्खियों को भगाया, मधुमक्खियों के हमले से पांचों बच्चों को अधिक डंक लगे हैं, जिससे उनके शरीर में सूजन आ गई है. हालांकि डॉक्टरों ने तुरंत बच्चों का इलाज शुरू कर दिया, सभी बच्चें खतरे से बाहर बताए जा रहे है.