पंडोखर सरकार ने किया फिल्म पठान का विरोध, कहा- फिल्म बनाने वालों रद्द की जाए मान्यता - Pandokhar Sarkar opposed film Pathan
भोपाल। फिल्म पठान को लेकर अब संत समाज भी विरोध में आ गया है. पंडोखर सरकार के नाम से मशहूर गुरुशरण जी महाराज ने इसको लेकर बयान दिया है. महाराज ने फिल्म बनाने वालों की मान्यता रद्द करने की सेंसर बोर्ड से मांग की है. उन्होंने कहा कि, हिंदू धर्म को बदनाम और सनातन को नीचा दिखाने का काम करने वालों का बहिष्कार होना चाहिए. कई लोग जो भारत में रहकर भारत की संस्कृति का अनादर करते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि, मध्यप्रदेश में ऐसी फिल्मों पर बैन लगाया जाए. उनका कहना है कि जिस तरह से फिल्म में दृश्य दिखाए गए हैं. यह सभी हिंदू धर्म को बदनाम करने की साजिश है. सनातन धर्म को नीचा दिखाने का काम करने वालों का बहिष्कार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भगवा रंग पर जो गाना बना है वह भारत की संस्कृति और सभ्यता का अनादर करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST