Bageshwar Dham पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गाया देशभक्ति का गाना तो महिला पुलिस भी झूम उठी - देशभक्ति का गाना तो पुलिस झूम उठी
विदिशा।बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जब देशभक्ति का गीत गाया तो पूरा पांडाल झूम उठा. जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती हैं बसेरा... देशभक्ति गीत गाया तो क्या बूढ़ा, क्या जवान, हर कोई झूम उठा. सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मी भी झूम उठे. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की श्रीमद् भागवत कथा विदिशा के बालाजी पैराडाइज में चल रही है. पंडित जी ने देश भक्ति का गीत गाया तो महिला पुलिस भी अपने आप को रोक नहीं पाई और जमकर डांस किया. इस मौके पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि स्कंद पुराण में यह भी वर्णन आया है कि जो अपने गले में तुलसी की माला कंठ में धारण करके स्नान करता है उसको प्रयागराज तीर्थ, ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में स्नान करने का फल घर बैठे-बैठे ही प्राप्त हो जाता है. देर रात विदिशा के ऑडिटोरियम में बागेश्वर धाम के भक्तों को पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आशीर्वाद दिया और वहां पर एक बच्ची से राखी भी बंधवाई.