Anuppur kanya Vivah अव्यवस्थाओं के बीच संपन्न हुआ कन्या विवाह, 72 जोड़े बने एक-दूजे के हमसफर
अनूपपुर। 1 दिसंबर को अनूपपुर जनपद पंचायत मुख्यालय बदरा के पास स्थित SECL सामुदायिक भवन में सामूहिक कन्या विवाह (kanya vivah in Anuppur) का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह, अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह सहित जिला पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. इस मौके पर बारातियों का स्वागत किया, कन्या पूजन के उपरांत विधि विधान के साथ पुरोहित द्वारा 72 कन्याओं का विवाह संपन्न कराया गया. हालांकि विवाह योजना में अव्यवस्थाओं का नजारा देखने को मिला. SECL सामुदायिक प्रांगण के अंदर जगह कमी होने की वजह से ज्यादातर दूल्हा दुल्हन के परिजन बाहर ही इंतेजार करते रहे. इस मौके पर मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि ''जब कांग्रेस की सरकार थी उस वक्त सभी योजनाएं बंद हो गई थीं, शिवराज सरकार आने के बाद योजना को सुचारू रूप से चालू किया गया''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST