ABVGMC के आउटसोर्सिंग कर्मचारी हड़ताल पर, कलेक्टर ने दिया वेतन दिलाने का आश्वासन - Outsourcing employees strike in Vidisha
विदिशा। विदिशा के अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज के लगभग साढ़े चार सौ से ज्यादा आउटसोर्सिंग कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. अस्पताल की सारी स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा गई है. कर्मचारियों का आरोप है कि "उन्हें 3 मार्च से वेतन नहीं मिला है. हड़ताल की खबर मिलते ही फौरन कलेक्टर विदिशा मेडिकल कॉलेज पहुंचे. कलेक्टर ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया है कि वह एक माह का वेतन जरूर दिलवा देंगे. शेष राशि भी मिल जाएगी. कॉलेज के डीन सुनील नंदीश्वर कहते हैं कि बजट की कमी है और बजट आते ही सभी को वेतन मिल जाएगा, लेकिन दूसरी ओर कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से फिलहाल स्वास्थ्य सुविधाएं भगवान भरोसे.