बचा लो साहब, मेरी प्रार्थना सुन लो सरकार...पन्ना में पति की कलेक्टर से गुहार, लाठी-डंडों से पत्नी करती है पिटाई - mp wife cruelty news
पन्ना। इंद्रपुरी कॉलोनी से पत्नी द्वारा पति को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. जहां वह अपनी पत्नी की प्रताड़ना से इतना ज्यादा परेशान हो गया कि पति आत्महत्या करने को तैयार हो गया है. पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी उसे पीटती है, जिससे परेशान होकर पन्ना कलेक्टर और एसपी के नाम आवेदन देते हुए जन सुनवाई में न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित पति राम रतन ने बताया कि 10 वर्ष पहले उसने लव मैरिज की और गांव से घर परिवार छोड़ पन्ना आ गए. पीड़ित ने बताया कि उसकी एक बेटी भी है. कुछ समय से पत्नी उसे प्रताड़ित कर रही है. कुछ कहने पर पुलिस में झूठी शिकायत कर फसाने की धमकी देती है. हाल ही में पत्नी ने जिला अस्पताल में भर्ती होने का नाटक करते हुए पति की शिकायत पुलिस थाने में कर दी थी. पति ने बताया कि पत्नी ने खुद डंडों से पीटा और अपने परिजनों से भी पिटवाया है. (panna husband pleads with collector) (panna wife beat husband)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST