मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

MP budget 2022-23: बजट में युवाओं को क्या मिला और क्या थी उम्मीदें, ईटीवी भारत ने जानी युवाओं की प्रतिक्रिया - बजट से युवा निराश

By

Published : Mar 9, 2022, 5:27 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में 2 लाख 79 हजार 237 करोड़ का बजट (shivraj govt budget 2022) पेश हुआ. बजट को लेकर युवा क्या सोचते हैं, क्या यह बजट उनकी उम्मीदों पर खरा उतरा है? इसको लेकर ईटीवी भारत में युवाओं से बातचीत की. उनका कहना है कि बजट को लेकर जो उम्मीदें थी वह निराशा में बदल गई. हालांकि सरकार ने 13,000 शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की है लेकिन मध्यप्रदेश में यह भर्तियां ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर हैं. रोजगार को लेकर इस बजट में कोई बातचीत नहीं हुई है. वहीं कुछ छात्राओं का कहना है कि सरकार वैकेंसी तो निकालती है लेकिन इन्हें भरने में सालों लग जाते हैं ऐसे में सरकार को यह सोचना चाहिए के निकलने वाली वैकेंसी को तत्काल भरा जाए. आईये जानते हैं और क्या कुछ और कहा युवाओं ने. (mp budget 2022) (mp finance minister jagdish devda) (youth of gwalior reaction on budget)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details