VIDEO: सैलाब में बहा पुल,वीडियो देख हो जाएंगे हैरान! - video went viral of bridge washed away
दतिया(DATIA)। जिले के रतनगढ़ में बारिश ने ऐसा कहर बरपाया कि सनकुआं पर बना पुल ही पानी में बह गया. पुल सिंध नदी के तेज बहाव में बह गया. पुल सिंध नदी के ऊपर बना था. सिंध नदी का जलस्तर बढ़ने से यह हादसा हो गया. सिंध नदी का यह रौद्र रुप देखकर हर कोई हैरान हो गया.बता दें कि सिंध नदी के बढ़े जलस्तर ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.