सिंगरौलीः जमीन पर जबरन पौधारोपण कराए जाने के विरोध में आदिवासी पहुंचे एसपी ऑफिस - जबरन पौधारोपण
सिंगरौली जिले की देवसर विधानसभा के आदिवासियों के साथ जंगल विभाग के द्वारा आदिवासियों के पट्टे की भूमि पर जबरन पौधारोपण किया जा रहा है. जिसके लिए मना करने पर विभाग के मुंशी ने आदिवासियों से मारपीट की. मामले की शिकायत लेकर आदिवासी देवसर विधायक सुभाष वर्मा के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे.