Tiger ने कुत्ते का किया शिकार, वीडियो CCTV में कैद - मटकुली
होशंगाबाद। पचमढ़ी रोड पर स्थित मटकुली के पास साईं ढाबे पर बीती रात टाइगर ने कुत्ते का शिकार किया, जिसका वीडियो भी सीसीटीवी में कैद हुआ है, ढाबे के मालिक के अनुसार बीती रात टाइगर आया था, जिसने कुत्ते का शिकार किया, वहीं पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, पर्यटन क्षेत्र और जंगल क्षेत्र से लगे होने के कारण यहां जंगली जानवरों को आसानी से देखा जा सकता है, बता दें कि इस क्षेत्र में टाइगर का मूवमेंट बना हुआ रहता है.