स्कूल में नहीं है शिक्षक, छात्रों की नहीं हो रही पढ़ाई, कलेक्टर के पास पहुंची शिकायत - shortage of teachers
हरसूद तहसील के आशापुर हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक न होने से परेशान छात्र कलेक्टर के पास पहुंच. छात्रों ने कहा कि स्कूल में जल्द से जल्द शिक्षकों की भर्ती कराई जाए. शिक्षक न होने से उनके पढ़ाई नहीं हो पा रही है.