मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इंदौर में लगाएंगे ऑक्सीजन प्लांट, twitter पर शेयर किया वीडियो - oxygen plant establishment in indore

By

Published : Jun 10, 2021, 1:50 PM IST

इंदौर। कोरोना पीड़ितों की मदद में जुटे रहने वाले फिल्म अभिनेता सोनू सूद अब देशभर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रहे हैं. उन्होंने twitter पर वीडियो शेयर कर अलग-अलग राज्यों के प्रमुख शहरों में अगले 2 से ढाई महीने में 15 से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की है. ऑक्सीजन प्लांट लगाने की शुरुआत आंध्र प्रदेश से होगी. वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर में प्लांट लगाने की घोषणा सोनू सूद ने की है. इंदौर के अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड जैसे राज्यों के विभिन्न शहरों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे. सोनू सूद का कहना है कि उन्होंने इसके लिए एक सर्वे किया था जिसमें पता चला कि कई ऐसे शहर हैं जहां गरीब मरीज तो भर्ती होते हैं, लेकिन उन्हे अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं मिल पाता. लिहाजा ऐसे सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगा दिए जाएं तो गरीबों को ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों से बचाया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details